

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Discussion on examination begins in 2026, PM Modi will interact directly with students
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2026 का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक शुरुआत की घोषणा कर दी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षा से जुड़े तनाव से मुक्त कर सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ तैयारी के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम के लिए पंजीकरण भारत सरकार के MyGov पोर्टल (innovateindia1.mygov.in) पर शुरू हो चुका है। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षक इसमें भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी अपने प्रश्न अधिकतम 500 शब्दों में तैयार कर 11 जनवरी 2026 तक अपलोड कर सकते हैं।
‘परीक्षा पे चर्चा’ एक ऐसा इंटरैक्टिव मंच है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश-विदेश से चयनित विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें परीक्षा के डर, दबाव और मानसिक तनाव से उबरने के लिए मार्गदर्शन देते हैं। इस संवाद में पढ़ाई, समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण और जीवन मूल्यों जैसे विषयों पर चर्चा होती है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातचीत करते हैं, जिससे वे बच्चों की भावनात्मक जरूरतों को समझ सकें और परीक्षा के दौरान उनका बेहतर मार्गदर्शन कर सकें। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के सपनों और लक्ष्यों को साकार करने में सहयोग देना है।
गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें संस्करण ने भारत और विदेशों में पंजीकरण के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया था। कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है कि यह पहल छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाने और परीक्षा को उत्सव की तरह लेने की सोच विकसित करने में सफल रही है।
प्रश्न अपलोड करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक प्रतिभागी 11 जनवरी 2026 तक अपने प्रश्न जमा कर सकते हैं। पंजीकरण के पश्चात प्रतिभागी अपना प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकेंगे।