

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Dispute between police and lawyers in Collectorate in Raipur, two policemen attached line
रायपुर के कलेक्टोरेट में सोमवार को एक महिला की पेशी के दौरान पुलिस और वकीलों के बीच विवाद हो गया। तेलीबांधा पुलिस द्वारा महिला को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे जेल भेजने का आदेश हुआ। लेकिन महिला को जेल नहीं भेजा गया, जिससे विवाद की शुरुआत हुई।
पुलिस पर आरोप है कि वकील अजय साहू और हिमांशु साहू ने इस कार्रवाई को लेकर आपत्ति जताई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। दोनों वकील पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हो गए और झगड़ा बढ़ने पर पुलिस उन्हें तेलीबांधा थाने ले गई। कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन यह मामला पूरी वकील बिरादरी में फैल गया और गुस्से का कारण बना।
वकीलों ने आरोप लगाया कि महिला सब इंस्पेक्टर चित्रलेखा साहू और एएसआई संतोष यादव ने उनसे बदसलूकी और मारपीट की। इस पर अधिवक्ता संघ ने कलेक्टोरेट और एसएसपी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। वकीलों की शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, एसएसपी डॉ. लालउमेद सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया और विभागीय जांच शुरू कर दी है।
हालांकि बताया जा रहा है कि वकीलों ने कथित तौर पर महिला का जेल वारंट फाड़ दिया था, जिसे लेकर पुलिस के साथ विवाद की शुरुआत हुई। पुलिस अफसर इस घटना की भी जांच कर रहे हैं और यदि यह आरोप सही साबित होते हैं, तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।