

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Raipur: Dispute during Guru Ghasidas Jayanti procession, youth stabbed to death, half a dozen suspects detained
रायपुर। राजधानी रायपुर के मोवा रोड पर गुरु घासीदास जयंती की शोभायात्रा के दौरान नाचने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनमें कुछ नाबालिग भी बताए जा रहे हैं। इस वारदात को लेकर समाज के पदाधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना गुरुवार रात मोवा बाजार के पास हुई। जानकारी के अनुसार शोभायात्रा के दौरान धुमाल बैंड की धुन पर नाचते समय कुछ युवकों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई। इसी दौरान किसी युवक ने धारदार हथियार से 18 वर्षीय दिनेश निषाद पिता गोपाल निषाद, निवासी डबरीपारा, मोवा तालाब के पास पर हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल दिनेश को देर रात अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया कि दिनेश पेशे से जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय था।
संदिग्धों से पूछताछ जारी
पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ पंडरी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि शनिवार तक पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
समाज के पदाधिकारी पहुंचे थाने
घटना के बाद शुक्रवार शाम को समाज के पदाधिकारी पंडरी थाने पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पदाधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा में कई बस्तियों के लोग शामिल थे। धुमाल बैंड के साथ भीड़ में घुसे कुछ युवकों को बाहर निकालने के दौरान विवाद शुरू हुआ, जो बाद में गंभीर हिंसा में तब्दील हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।