

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Police constable assaulted in Durg, liquor shop owner and associates beat him with pipes and sticks, and also robbed him of money.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ ड्यूटी से लौट रहे एक पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। आरोप है कि शराब दुकान के अहाते के संचालक और उसके साथियों ने आरक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए पाइप और डंडों से बेरहमी से पिटाई की और उसकी जेब में रखे पैसे भी छीन लिए।
यह घटना सुपेला थाना अंतर्गत चौकी स्मृति नगर क्षेत्र की है। मामला 15 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है। पीड़ित आरक्षक की पहचान मोहम्मद कैफ (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दुर्ग के हरिनगर कातुल बोर्ड क्षेत्र के निवासी हैं और दुर्ग प्रथम बटालियन में पदस्थ हैं।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित आरक्षक मोहम्मद कैफ ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह ड्यूटी खत्म होने के बाद रात करीब 9:30 बजे अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रथम बटालियन भिलाई गेट के सामने स्थित देशी–अंग्रेजी शराब भट्टी के पास वह पेशाब करने के लिए रुके।
इसी दौरान शराब भट्टी के अहाते का संचालक करण सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वहाँ पहुँचा और बिना किसी बात के गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लकड़ी की बल्लियों और स्टील के पाइप से आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने आरक्षक की जेब में रखे 2500 रुपये भी लूट लिए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के बाद पीड़ित आरक्षक ने सुपेला थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तत्काल कार्रवाई करते हुए शराब भट्टी संचालक करण सिंह समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर पुलिस विभाग में भी गंभीरता दिखाई जा रही है।