

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Hathbandh-Baikunth fourth railway line gets approval, a big gift to Raipur due to the efforts of MP Brijmohan Agrawal
रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र को रेलवे की ओर से एक महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित सौगात मिली है। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप रेलवे बोर्ड ने हथबंध एवं बैकुंठ रेलवे स्टेशनों के बीच 17.24 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस परियोजना के स्वीकृत होने से क्षेत्र में यात्री एवं माल परिवहन को बड़ी राहत मिलने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी नया संबल मिलेगा।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के आर्थिक और औद्योगिक विकास की दिशा में एक अहम कदम सिद्ध होगी।
सांसद अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने हथबंध–बैकुंठ सेक्शन में लगातार बढ़ते रेल यातायात, कोयला एवं इस्पात उद्योग से जुड़ी मालगाड़ियों के दबाव, ट्रेनों की समयबद्धता में आ रही बाधाओं और यात्रियों को हो रही असुविधाओं को लेकर रेल मंत्री के समक्ष यह मांग प्रमुखता से रखी थी। साथ ही रेलवे की विभिन्न समीक्षा बैठकों में भी इस चौथी रेल लाइन की आवश्यकता को तर्कपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस रेलखंड पर अत्यधिक ट्रैफिक के कारण ट्रेनों की गति और समय-सारिणी प्रभावित होती है। चौथी रेल लाइन के निर्माण से ट्रेन संचालन अधिक सुगम होगा, भीड़भाड़ में कमी आएगी, माल ढुलाई की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और यात्रियों को समय की बचत के साथ बेहतर रेल सेवाएं प्राप्त होंगी।
सांसद अग्रवाल ने आगे कहा कि यह परियोजना न केवल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ करेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ के औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगी। कोयला, इस्पात और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलने से राज्य की आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि परियोजना का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे आने वाले समय में रायपुर लोकसभा क्षेत्र रेलवे के क्षेत्र में और अधिक सशक्त एवं सुदृढ़ बन सकेगा।