

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Dr. Sandeep Dave of Ramakrishna Care Hospital receives the prestigious Sushruta Award
रायपुर। रामकृष्ण केयर हास्पिटल, रायपुर के मेडिकल एवं प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ सर्जन डॉ. संदीप दवे को शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित सुश्रुत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया द्वारा 18 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित 85वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।
सुश्रुत पुरस्कार शल्य चिकित्सा विज्ञान में उत्कृष्टता, रोगी देखभाल के उच्च मानक, नेतृत्व क्षमता और नवाचार के लिए दिया जाने वाला देश के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक माना जाता है। यह सम्मान डॉ. दवे की सर्जरी के क्षेत्र में निरंतर प्रतिबद्धता और मध्य भारत में उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के उनके प्रयासों को रेखांकित करता है।
डॉ. संदीप दवे को न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में अग्रणी विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है। उन्हें अब तक 600 से अधिक सफल रोबोटिक सर्जरी का अनुभव है। उनके नेतृत्व में रामकृष्ण केयर हास्पिटल अत्याधुनिक शल्य चिकित्सा सुविधाओं के साथ एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र के रूप में उभरा है, जहां रोगी सुरक्षा, आधुनिक तकनीक और बेहतर उपचार परिणामों पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. दवे ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी पूरी सर्जिकल टीम, अस्पताल के चिकित्सकों और सहयोगी स्टाफ को दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान टीम के सामूहिक प्रयास, समर्पण और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण का परिणाम है।
यह पुरस्कार न केवल डॉ. संदीप दवे की व्यक्तिगत उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि रामकृष्ण केयर हास्पिटल की गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।