Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
ED raids former minister Kawasi Lakhma Raipur house raids conducted at the house of municipal president including his son Harish Kawasi
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन काल में हुए शराब घोटाले के मामले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED की टीम ने सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घरों पर छापा मारा। कवासी लखमा के रायपुर स्थित धरमपुरा में स्थित बंगले और उनके बेटे हरीश कवासी के सुकमा और रायपुर स्थित ठिकानों पर भी जांच की गई।
ED की टीम ने इस छापेमारी के दौरान लखमा के करीबी सहयोगी सुशील ओझा के रायपुर स्थित चौबे कॉलोनी के मकान पर भी दबिश दी। सुकमा में हरीश कवासी के घर के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी छानबीन की गई। इस कार्रवाई के दौरान इन सभी ठिकानों पर CRPF के जवान तैनात थे और टीम ने पूछताछ और जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, शराब घोटाले में लखमा और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें यह आरोप है कि लखमा को हर महीने 50 लाख रुपये की रकम घोटाले से दी जाती थी। इसके अलावा, सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी के खिलाफ भी जांच जारी है।
ED ने 2018 से 2023 तक कांग्रेस शासनकाल के दौरान शराब और कोयला घोटाले में कई मंत्रियों और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, और अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। इस शराब घोटाले की जांच में कथित रूप से IAS अधिकारी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को मास्टरमाइंड बताया गया था, जिसके बाद ACB भी अपनी अलग कार्रवाई कर रही है।