Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
ED takes big action against Kannada actress Ranya Rao: Property worth Rs 34.12 crore seized, know the whole case
बेंगलुरु। प्रवर्तन निदेशालय ने कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव के खिलाफ सोने की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 34.12 करोड़ रुपये की संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है। जब्त की गई संपत्तियों में बेंगलुरु के विक्टोरिया लेआउट में स्थित एक भव्य आवास, एक प्लॉट, तुमकुर जिले में औद्योगिक भूमि और अनेकल तालुक की कृषि भूमि शामिल हैं।
यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब CBI द्वारा दर्ज एक FIR के तहत मुंबई एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिकों एक ओमानी और एक यूएई निवासी को 21.28 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया। इस सोने की कीमत 18.92 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसके बाद 3 मार्च को रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.213 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये है। उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके आवास से 2.67 करोड़ रुपये नकद और 2.06 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए।
ED की जांच में यह सामने आया है कि रान्या राव अपने सहयोगी तरुण कोंडूरू राजू और अन्य के साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी रैकेट चला रही थीं। यह सोना दुबई, युगांडा और अन्य देशों से भारत में तस्करी कर लाया जाता था। जांच के अनुसार, तस्करी में झूठे कस्टम डिक्लेरेशन का सहारा लिया जाता था, जिसमें दिखाया जाता था कि सोना स्विट्ज़रलैंड या अमेरिका भेजा जा रहा है, जबकि वास्तव में वह भारत में ही खपाया जा रहा था।
इस नेटवर्क के सदस्य दो पासपोर्ट रखते थे एक दिखावे के लिए और दूसरा यात्रा के लिए ताकि जांच एजेंसियों को गुमराह किया जा सके। भारत में यह सोना स्थानीय ज्वैलर्स को नकद में बेचा जाता था और उससे प्राप्त धन हवाला चैनलों के जरिए विदेश भेजा जाता था, जिससे अगली तस्करी की फंडिंग होती थी। रान्या राव के मोबाइल और डिजिटल उपकरणों से दुबई के एजेंटों और हवाला ऑपरेटरों के साथ बातचीत के पुख्ता सबूत भी ED को मिले हैं।
अब तक की जांच में ED ने कुल 55.62 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों की पहचान की है, जिनमें से एक बड़े हिस्से को रियल एस्टेट में निवेश कर वैध रूप देने की कोशिश की गई थी। फिलहाल 34.12 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है।