Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Earthquake News: Strong earthquake tremors in UP-Bihar along with Tibet, people came out of their homes when the earth started shaking at midnight.. know what was the intensity
नई दिल्ली। तिब्बत में सोमवार तड़के आए भूकंप के तेज झटकों ने भारत के सीमावर्ती इलाकों तक लोगों को हिला कर रख दिया। भारतीय समयानुसार सुबह 2:41 बजे रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र 29.02°N अक्षांश और 87.48°E देशांतर पर स्थित था। वहीं इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर बताई गई है। यह क्षेत्र हिमालयी भौगोलिक पट्टी में आता है, जिसे भूकंपीय दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है।
वहीं, इस भूकंप का असर भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती जिलों में भी महसूस किया गया। गहरी नींद में सो रहे लोग तेज झटकों से अचानक जाग उठे और दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने भूकंप के दौरान के अनुभव साझा करते हुए बताया कि, कैसे दीवारें और खिड़कियां हिलने लगीं और कुछ सेकंड तक धरती कांपती रही।
हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह झटका एक मध्यम श्रेणी का भूकंप था, लेकिन चूंकि इसका केंद्र हिमालयी क्षेत्र में था, इसलिए भारतीय सीमा तक प्रभाव पहुंचना स्वाभाविक है। भविष्य में किसी भी संभावित आफ्टरशॉक को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है।