Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Earthquake in China: Earthquake strikes China, earth shakes with 4.5 magnitude, people in panic
नई दिल्ली। चीन में एक बार फिर धरती कांपी! शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार 6:29 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, झटकों की गहराई 10 किलोमीटर थी। राहत की बात यह रही कि इस भूंकप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
बता दें कि, इससे पहले दक्षिण-पश्चिम चीन के शिजांग स्वायत्त क्षेत्र में स्थित ल्हाजे काउंटी की धरती 12 मई की सुबह 5:11 बजे कांप उठी थी, जब 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, यह झटका धरती की सतह से महज़ 10 किलोमीटर नीचे आया, जिसका केंद्र 28.91°N अक्षांश और 87.54°E देशांतर पर स्थित था। हालांकि झटके तीव्र थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। पानी, बिजली, सड़कों और संचार जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पूरी तरह सुरक्षित हैं, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली।