Encounter of notorious gangster Aman Sao, police was bringing him from Jharkhand to Raipur.
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है। यह मुठभेड़ तब हुई जब अमन साव को रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, अमन साव को झारखंड एटीएस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से वापस लाया था और जब वह पलामू के चैनपुर और रामगढ़ थाना के बीच अंधारी ढोढा इलाके से गुजर रहे थे, तो अमन साव के गिरोह ने पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया।
हमले के बाद अमन साव ने पुलिस के एक जवान से राइफल छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। इस दौरान अमन साव ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर अमन साव को गोली लगी, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस फायरिंग में पुलिस के एक जवान के पैर में भी गोली लगी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पलामू पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में अमन साव की मौत हो गई है और एक जवान घायल हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है।
अमन साव झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसके खिलाफ राज्य भर में 100 से अधिक अपराधियों के मामलों में नाम था। पलामू जिले में भी उसे एक दर्जन से ज्यादा बड़े अपराधों का आरोप था, जिसमें रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करवाने का मामला शामिल है। इसके अलावा, लातेहार जिले के बालूमाथ इलाके में भी वह कई अपराधों में शामिल था।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media