Famous filmmaker Soundarya Jagdish commits suicide, wave of mourning in the industry
नई दिल्ली। साउथ फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्म निर्माता सौंदर्य जगदीश ने आत्महत्या कर ली है। जगदीश रविवार 14 अप्रैल को बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट घर में मृत पाए गए थे। महालक्ष्मी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।
सौंदर्या जगदीश कन्नड़ फिल्म निर्माता थे। उनके निधन की खबर से पूरे कन्नड़ इंडस्ट्री ने शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि, सौंदर्या जगदीश को पैसों का भारी नुकसान हुआ, जिसके चलते बैंक ने उनके घर सहित उनकी संपत्ति को जब्त करना शुरू कर दिया और इस बात से परेशान मशहूर फिल्म निर्माता ने आत्महत्या कर ली। उनके निधन पर फिल्म निर्माता और निर्देशक थारुन सुधीर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिवंगत फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा, 'सौंदर्या जगदीश सर के अचानक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हो रहा है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी उपस्थिति को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
सौंदर्या जगदीश के एक दोस्त ने बताया कि 'जगदीश की मौत आत्महत्या करने से हुई है। हम उसे अस्पताल ले कर आए पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।' बता दें कि कन्नड़ फिल्म निर्माता सौंदर्या जगदीश को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। वहीं उनके दोस्त ने हाल ही में जगदीश को बैंक नोटिस भेजे जाने का दावा करने वाली खबरों पर उन्होंने कहा, 'नहीं, इसका इससे कोई संबंध नहीं है। यह मुद्दा पिछले कुछ समय से बना हुआ है, लेकिन ये मुद्दे बहुत अलग हैं।'
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media