

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big news: 26/11 terrorist Tahavur Rana brought to Delhi
नई दिल्ली। 26/11 हमलों में शामिल गुनहगार तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद भारत लाया गया है। उसे लेकर एक विशेष विमान दोपहर 2:45 बजे दिल्ली पहुंचा। उसके पहुंचने के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा। फिलहाल, तहव्वुर राणा की पालम एयरबेस पर मेडिकल जांच की जा रही है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया जा चुका है। उसे अमेरिका से लाया गया था। आतंकी को लाने वाला विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। इस हाई-प्रोफाइल शख्स की मौजूदगी को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है।
बता दें कि, आतंकी तहव्वुर राणा को सबसे पहले एनआईए 26/11 मुंबई हमले से जुड़े केस में गिरफ्तार करेगी। उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पालम एयरबेस से एनआईए मुख्यालय लाया जाएगा, जहां सबसे पहले उसका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड की मांग की जाएगी। पूरे रास्ते में सुरक्षा के कई स्तर होंगे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो उसे सुरक्षा घेरे में लेकर चलेंगे, जबकि दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी। राणा को एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में एनआईए मुख्यालय लाया जाएगा।