Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Festive happiness turns into mourning: 3 dead, 2 in critical condition due to collision between two bikes
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
बता दें कि, घटना बदनावर थाना क्षेत्र के शंकरपुरा घाट इलाके की है। देर रात दो मोटरसाइकिलों के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल थे। वहीं, दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है।