

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Fierce protest by farmers demanding irrigation water, SDO taken hostage
रायपुर – रबी फसलों के लिए सिंचाई पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। बड़ी संख्या में किसान सुबह से ही सिंचाई विभाग के दफ्तर के सामने जमा हो गए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। धरना पांच घंटे से भी अधिक चला, जिसमें किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों का आरोप है कि नहरों से रबी फसलों के लिए जरूरी पानी नहीं छोड़ा जा रहा, जिससे उनकी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। खेतों में गेहूं, चना और अन्य फसलें मुरझा रही हैं। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही पानी उपलब्ध नहीं कराया गया, तो उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी।
SDO को बनाया बंधक
विवाद उस समय और बढ़ गया जब गुस्साए किसानों ने सिंचाई विभाग के उप अभियंता (SDO) को ग्राम बेलर में ही बंधक बना लिया। किसानों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक जलाशय से पानी नहीं छोड़ा जाता, तब तक वे न SDO को छोड़ेंगे और न ही धरना समाप्त करेंगे। प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए।
इस घटनाक्रम से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन किसानों को समझाने और हालात पर नियंत्रण पाने के प्रयास में जुटा है, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।
किसानों का कहना है कि इस साल बारिश पहले ही कम हुई थी और अब यदि नहरों से पानी नहीं मिला, तो रबी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी। एक स्थानीय किसान ने कहा, “खेतों में दरारें पड़ गई हैं, फसलें सूख रही हैं, और हमारी रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है,”।