Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Former Additional Director CL Dewangan suspended in petrol scam
रायपुर: इसी महीने 29 मार्च को रिटायर होने जा रहे क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉक्टर सीएल देवांगन को सस्पेंड कर दिया गया है। देवांगन पर हाल ही में उजागर हुए 18 लाख रुपए के पेट्रोल घोटाले में शामिल होने का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह घोटाला सरकारी गाड़ियों के पेट्रोल के नाम पर किया गया है।
सरकारी गाड़ियों में पेट्रोल के नाम पर हुए इस घोटाले में मुख्य रूप से विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 के बाबू आकाश श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। बता दें कि डॉक्टर देवांगन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आकाश श्रीवास्तव ने इस पूरे घोटाले की साजिश रची। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि देवांगन की गाड़ी बिना चले ही 6 महीने में 6 लाख का पेट्रोल खर्च दिखाया गया है।
इसके अलावा, जांच में यह भी खुलासा हुआ कि विभाग में चार कर्मचारियों को दस महीने तक हर महीने 10-10 हजार रुपये वेतन के नाम पर निकाले गए, जबकि वे कर्मचारी कभी कार्यालय में पदस्थ ही नहीं थे। इन कर्मचारियों के नाम देवकुमार वर्मा, अजय टंडन, भूपेंद्र वर्मा और खिलातन जोशी हैं।
इस घोटाले के बाद विभाग ने कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। मुख्य आरोपी आकाश श्रीवास्तव पहले ही निलंबित किया जा चुका है और उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हालांकि, वह अभी फरार है। विभाग अब अन्य दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की योजना बना रहा है।