Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Former MLC Dr. Shahnaz Ganai joins BJP
जम्मू। लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल कांफ्रेंस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व एमएलसी डॉ. शहनाज गनई बीजेपी में शामिल हो गई है। नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूर्व एमएलसी रह चुकी हैं। उन्होंने तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।
लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल कांफ्रेंस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। डॉ. शहनाज गनई नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूर्व एमएलसी रह चुकी हैं। भाजपा में शामिल होने के दौरान शहनाज गनई ने कहा कि, "आज मुझे बीजेपी के परिवार में शामिल होने का मौका मिला है। इसके लिए मैं खुद भाग्यशाली मानती हूं। मोदी जी नेतृत्व में पिछले 10 साल में सरकार उसके काम से प्रभावित होकर देशभर के लोग खासकर जम्मू कश्मीर की जनता बीजेपी से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं।"
बता दें कि, डॉ. गनई नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय ख्वाजा गुलाम अहमद गनई की बेटी हैं। वह जम्मू संभाग के जिला पुंछ की रहने वाली हैं। उनकी पीर पंजाल में काफी पकड़ है।
यह भी पढ़ें- Jayant Chaudhary: NDA में शामिल हुए जयंत चौधरी, इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका