

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

From history to the global agenda: Smriti Irani presents India's gender equity vision to the world at Davos 2026
डावोस। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अलायंस फॉर ग्लोबल गुड: जेंडर इक्विटी एंड इक्वालिटी की फाउंडर एवं चेयरपर्सन स्मृति ईरानी ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम वीक, डावोस 2026 में भारत का जेंडर इक्विटी एजेंडा वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया। ‘वी लीड लाउंज’ में अपनी प्रभावशाली मौजूदगी के साथ उन्होंने समावेशी नेतृत्व, समानता और सामाजिक प्रभाव से जुड़े मुद्दों पर भारत की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया।
हाल ही में टीवी शो क्योंकि… 2.0 के साथ 25 वर्षों बाद ऐतिहासिक कमबैक कर चर्चा में रहीं स्मृति ईरानी ने अब एक बार फिर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। डावोस में उन्होंने अपने अलायंस के तीन वर्ष पूरे होने का भी जश्न मनाया, जिसके तहत वैश्विक प्रतिबद्धताओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी बदलाव में बदला जा रहा है।
ग्लोबल नेताओं के साथ अहम संवाद
डावोस के पहले दिन स्मृति ईरानी ने वैश्विक नीति-निर्माताओं, उद्योग प्रमुखों और सामाजिक परिवर्तन से जुड़े नेताओं के साथ कई महत्वपूर्ण चर्चाओं में हिस्सा लिया। “स्ट्रैटेजिक लीडरशिप इन द बायो-रिवॉल्यूशन: वीमेन पॉवरिंग इनोवेशन एंड ग्लोबल सॉल्यूशंस” सत्र में उन्होंने कहा कि बायो-रिवॉल्यूशन जैसे उभरते क्षेत्रों में महिलाओं की समान भागीदारी और साक्ष्य-आधारित नीतियां टिकाऊ विकास के लिए अनिवार्य हैं।
इसके अलावा #WEF2026 के तहत आयोजित मिशन-ड्रिवन राउंडटेबल में उन्होंने सोशल एंटरप्राइजेज को स्थायी रूप से विस्तार देने पर अपने विचार रखे। वहीं “मोबिलाइजिंग लीडरशिप एंड मल्टीस्टेकहोल्डर एक्शन फॉर क्लीन एयर” सत्र में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ हवा के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से अहम मुलाकात
डावोस में स्मृति ईरानी की सबसे अहम मुलाकात आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नारा चंद्रबाबू नायडू के साथ हुई। मुख्यमंत्री ने उनके अलायंस के विज़न की सराहना करते हुए राज्य सरकार के साथ साझेदारी का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्तावित सहयोग का उद्देश्य लगभग पांच लाख महिलाओं को सशक्त बनाना है। इसके तहत महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों और सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स को मजबूत किया जाएगा, ताकि वैश्विक स्तर पर किए गए वादों को जमीनी स्तर पर ठोस परिणामों में बदला जा सके।
महिला नेतृत्व और उद्यमिता पर जोर
इस बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया कि महिला उद्यमिता, कौशल विकास और नवाचार में दीर्घकालिक निवेश समावेशी और टिकाऊ विकास की कुंजी है। स्मृति ईरानी ने इस अवसर पर कहा कि जब महिलाओं को अवसर, संसाधन और नेतृत्व की भूमिका मिलती है, तो वे समाज और अर्थव्यवस्था दोनों को नई दिशा देती हैं।
सोशल मीडिया पर दिखी डावोस की झलक
डावोस 2026 में उनकी भागीदारी से जुड़े कई अहम क्षण उनके कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए, जिससे वैश्विक मंच पर भारत की सशक्त उपस्थिति और स्मृति ईरानी की प्रभावशाली भूमिका की झलक देखने को मिली।