

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Gautam Gambhir's crisis deepens, Ravi Shastri issues stern warning after two consecutive home whitewashes
BREAKING NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर लगातार बढ़ता दबाव अब किसी से छिपा नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 की करारी हार ने न केवल टीम की कमजोरियों को उजागर किया है, बल्कि गंभीर की कोचिंग पर भी सवालों की बौछार शुरू हो गई है।
रिकॉर्ड ने उनकी रणनीति, टीम चयन और मैनेजमेंट को लेकर चर्चा
गंभीर भारतीय क्रिकेट इतिहास में दो लगातार होम टेस्ट सीरीज वाइटवॉश झेलने वाले पहले कोच बन गए हैं। इस रिकॉर्ड ने उनकी रणनीति, टीम चयन और मैनेजमेंट को लेकर चर्चाओं को और तेज कर दिया है। आलोचकों और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि टीम के खेल में न कोई ठोस योजना दिख रही है और न ही बल्लेबाजी व गेंदबाजी विभाग में स्थिरता दिखाई दे रही है।
इसी बीच पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू के दौरान गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया। शास्त्री ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी कठिन परिस्थितियों में घबराने की बजाय धैर्य और संयम बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोचिंग पद प्रदर्शन आधारित होता है और यदि टीम का खेल बेहतर नहीं हुआ, तो गंभीर को कोच पद से हटाया भी जा सकता है।
शास्त्री के अनुसार
शास्त्री के अनुसार, गंभीर को टीम की मौजूदा चुनौतियों को समझते हुए उन्हें समझदारी, संतुलन और कड़े फैसलों के साथ संभालना होगा। यह समय उनके लिए परीक्षा की घड़ी है, जिसमें उनका नेतृत्व और क्रिकेटिंग समझ दोनों की परख होगी।
भारतीय टीम को अगले कुछ महीनों में कई अहम सीरीज और टूर्नामेंट खेलने हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर टीम को इस मुश्किल दौर से कैसे बाहर निकालते हैं और क्या वह खुद पर बढ़ते दबाव को अवसर में बदल पाते हैं या नहीं।