

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Goa nightclub fire: Luthra brothers brought to India from Thailand, arrested at Delhi airport by police
गोवा। गोवा के चर्चित नाइट क्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ अग्निकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड से भारत लाया गया है। दोनों भाई आज सुबह बैंकॉक से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे।
दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद गोवा पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को हिरासत में लेगी। इसके बाद उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जाएगा, जहां से गोवा ले जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
6 दिसंबर को नाइट क्लब में लगी थी भीषण आग
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को गोवा के बिर्च नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद सौरभ और गौरव लूथरा भारत छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए थे। दोनों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और गंभीर लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
थाईलैंड में खाना खाने निकले, तभी पकड़े गए
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद थाईलैंड पुलिस ने दोनों भाइयों की तलाश शुरू की थी। 11 दिसंबर को जब दोनों फुकेट में अपने होटल से बाहर खाना खाने निकले, तभी थाई इमिग्रेशन और पुलिस अधिकारियों ने उनकी पहचान और यात्रा दस्तावेजों की पुष्टि कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
आग के वक्त ही बुक किए थे थाईलैंड के टिकट
जांच एजेंसियों के मुताबिक, लूथरा भाइयों ने नाइट क्लब में आग लगने के दौरान ही थाईलैंड के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर लिए थे। बताया गया कि 6 दिसंबर की रात 1:17 बजे दोनों ने एक ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन किया और सुबह 5:30 बजे इंडिगो फ्लाइट 6E-1073 से दिल्ली से फुकेट रवाना हो गए थे, जबकि उसी समय गोवा में फायर ब्रिगेड राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई थी।
इंटरपोल ने जारी किया था ब्लू कॉर्नर नोटिस
गोवा पुलिस ने विदेश मंत्रालय और सीबीआई के माध्यम से इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (इंटरपोल) से आरोपियों की गिरफ्तारी की अपील की थी। इसके बाद इंटरपोल ने लूथरा भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
दिल्ली में भी दर्ज हुआ मामला
लूथरा ब्रदर्स, उनके बिजनेस पार्टनर, मैनेजर और कुछ कर्मचारी दिल्ली के निवासी हैं। इसी वजह से गोवा पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली में भी इस अग्निकांड को लेकर केस दर्ज किया गया है।
42 कंपनियों से जुड़े हैं लूथरा भाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ और गौरव लूथरा बिर्च नाइट क्लब के अलावा करीब 42 अन्य कंपनियों से भी जुड़े हुए हैं। इनमें से कई कंपनियां सिर्फ कागजों पर मौजूद बताई जा रही हैं। ये सभी कंपनियां दिल्ली के एक ही पते 2590, ग्राउंड फ्लोर, हडसन लाइन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पर रजिस्टर्ड हैं।
कॉर्पोरेट रिकॉर्ड में लूथरा भाई कई फर्जी कंपनियों और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) में डायरेक्टर या पार्टनर के रूप में दर्ज हैं। आमतौर पर ऐसी कंपनियों का इस्तेमाल बेनामी लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जाता है, हालांकि इस पहलू की जांच अभी जारी है।
