Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Goods train accident in Bilaspur Katni railway section Railway division started rail operations on both up and down lines
बिलासपुर। बिलासपुर कटनी रेलखंड के खोंगसरा भनवारटंक सेक्शन में मंगलवार को हुए मालगाड़ी दुर्घटना के बाद गुरुवार को बिलासपुर रेल मंडल ने इस मार्ग पर अप एंड डाउन दोनों लाइन पर रेल परिचालन प्रारंभ कर दिया है। पहले बुधवार शाम को डाउन लाइन को शुरू कर लिया गया था तो वहीं आज गुरुवार सुबह 11:00 बजे से अपलाइन से भी परिचालन शुरू कर दिया गया। रेल परिचालन के सामान्य होने से अब कटनी दिशा की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
देखें वीडियो -
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही मालगाड़ी के 22 डब्बे पटरी से उतर गए थे जिससे अप और डाउन लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना के बाद अब रेल प्रशासन के द्वारा रेल ट्रैक को लेकर खास निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ट्रैक की जांच करने रेलवे संरक्षा आयुक्त भी मौके पर पहुंच रहे हैं इसके बाद ट्रैक को हरी झंडी मिल सकेगी।
सुस्कर विपुल विलासराव,सीपीआरओ