Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Rail accident in Chhattisgarh Seven coaches of a coal laden goods train derailed traffic disrupted
कोटा। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। कटनी बिलासपुर रेल मार्ग के भनवारटंक स्टेशन के पास कोयले से लदी मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए है। जिसके बाद तत्काल रेलवे की टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। इस हादसे से यातायात काफी प्रभावित हुआ और यात्री ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोकना पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर कटनी रेल रूट पर हुए रेल हादसे में कोयले से लदी मालगाड़ी के इंजन सहित 17 डिब्बे पलट गए हैं। मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी। इस हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के खंबे क्षतिग्रस्त हो गए है। इस हादसे में रेलवे को करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर निकलकर सामने नहीं आई है। इस हादसे की वजह से अप और डाउन दोनों रूट का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।