

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Great battle of cricket in Raipur today, India-South Africa will face each other
रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले रोमांचक मुकाबले को लेकर राजधानी रायपुर में क्रिकेट fever चरम पर है। वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पूरी तरह तैयार है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। शहरभर में क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ने स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया।
रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। विराट कोहली ने 135 रनों की लाजवाब पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा ने 57 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
भारत सीरीज में 1-0 से आगे है, ऐसे में रायपुर के फैंस की निगाहें एक बार फिर कोहली और रोहित पर टिकी हैं। दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
मंगलवार देर शाम BCCI के वाइस चेयरमैन राजीव शुक्ला रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है। यहां जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन हो रहा है, उससे अब क्रिकेट में इस राज्य की मजबूत पहचान बनी है। हमने स्टेडियम के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं और भविष्य में भी यहां कई अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में BCCI और राज्य सरकार के बीच स्टेडियम विकास को लेकर विस्तृत बैठक होगी, ताकि रायपुर भविष्य में बड़े मैचों की मेजबानी के लिए और सक्षम बन सके।