Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Hearing extended on anticipatory bail plea of former AG of chhattisgarh Satish Chandra verma
रायपुर। नान घोटाला मामले में ACB-EOW द्वारा दर्ज नई FIR मामले में पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम याचिका पर सुनवाई बढ़ गई है। सुनवाई बढ़ने के पीछे की वजह सरकारी वकील सौरभ पांडे की गैरमौजूदगी बताई जा रही है। बताया गया कि वह किसी दूसरे केस की सुनवाई के चलते व्यस्त है। जिसके चलते वह आज इस सुनवाई में हिस्सा नहीं ले सके। मामले पर उन्होंने कल यानी बुधवार को सुनवाई करने को लेकर विनती की गई, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
बता दें कि, पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका पर रायपुर की ACB कोर्ट में सुनवाई होनी है। मामले की सुनवाई जिला सत्र न्यायाधीश निधि शर्मा द्वारा की जाएगी। पूर्व महाधिवक्ता ने यह याचिका वरिष्ठ अधिवक्ता किशोर भादुड़ी के माध्यम से लगाई है।
इसे भी पढ़ें -InkQuest Breaking: पूर्व AG सतीश चंद्र वर्मा ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका, ACB-EOW ने दर्ज की है FIR
इसे भी पढ़ें -पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ मामले की समझिए क्रोनोलॉजी, दो नामी वकील भी आ सकते हैं लपेटे में