Home Minister Shah's Chhattisgarh visit: Minute-to-minute schedule released, will reach Raipur tomorrow at 7:30 pm
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे बस्तर पंडुम के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद शाह रायपुर में पुलिस और सहकारिता विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, जिसमें दो दिनों की उनकी गतिविधियों का ब्यौरा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- गृहमंत्री विजय शर्मा बाइक से पहुंचे नक्सलगढ़ रायगुड़म, जवानों से की मुलाकात
गृह मंत्री शाह शुक्रवार को शाम 7:30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन 5 अप्रैल को सुबह 10:50 बजे वे जगदलपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे और 11:30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे दंतेवाड़ा जाएंगे। कारली स्थित दंतेवाड़ा पुलिस लाइन का दौरा करने के बाद वे सीधे माता दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगे। आधे घंटे की पूजा-अर्चना के बाद वे दंतेवाड़ा सर्किट हाउस जाएंगे।
दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक बस्तर पंडुम का समापन समारोह होगा। कार्यक्रम के बाद यह दल दंतेवाड़ा से जगदलपुर जाएगा और शाम 5:00 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेगा। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे, जिसमें पुलिस और सहकारिता विभाग के साथ चर्चा होगी। बैठक के बाद अमित शाह शाम 7:45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इसे भी पढ़ें- 4 अप्रैल को रायपुर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, 5 अप्रैल को बस्तर पंडुम समापन समारोह में होंगे शामिल
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media