Horrible accident in Mahasamund: Hiva collides with truck, 12 injured, 1 in critical condition
महासमुंद। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर आज एक सड़क दुर्घटना में पिकअप ट्रक सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसका पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
आज सोमवार को सुबह करीब 3 बजे हुई सड़क दुर्घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग से बाबाधाम की ओर जा रही पिकअप ट्रक करीब एक दर्जन यात्रियों को लेकर जा रही थी। यह पिकअप नेशनल हाईवे 53 पर टुरी-डीह के पास खड़ी थी। तभी रायपुर से रायगढ़ की ओर जा रही हाइवा ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी।
पिकअप ट्रक सड़क से उतरकर एक खेत में जा घुसा। वाहन खेत में लहराता हुआ दिखाई दिया, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। सभी बारह यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पटवा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पिथौरा के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बताया गया है कि इस व्यक्ति की हालत अब स्थिर है। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें उनके घर भेज दिया गया।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media