

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Horrific road accident in Omkareshwar: Bus full of devotees rams into hotel, over 25 injured
खंडवा। ओंकारेश्वर-मोरटक्का मार्ग पर आज गुरुवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक निजी होटल में जा घुसी। हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा ऋतंभरा जी के आश्रम के सामने हुआ। बस (क्रमांक एमएच-40 वाय 6568) ओंकारेश्वर से इंदौर की ओर जा रही थी, जिसमें लगभग 40 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका।
बस सीधी सड़क किनारे स्थित हरिराम यादव के होटल में घुस गई, जिससे होटल का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को बाहर निकाला और ओंकारेश्वर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को खंडवा और इंदौर रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनोख सिंधिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने बस को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। होटल मालिक हरिराम यादव ने बताया, “मैं होटल के सामने बैठा था, तभी बस अचानक तेजी से आई और दीवार तोड़कर अंदर घुस गई। भगवान की कृपा से मैं बच गया, लेकिन कई श्रद्धालु घायल हो गए।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत ओंकारेश्वर-मोरटक्का मार्ग पर निर्माण कार्य जारी है। निर्माण के चलते कई जगह सड़क संकरी हो गई है और अधूरे कार्यों के कारण जगह-जगह गड्ढे व बाधाएं बनी हुई हैं।
लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण ऐसे हादसे आए दिन हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मार्ग को चौड़ा और दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार कार्य नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा।