

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Horrific road accident in Raigarh: Two youths and a woman died in a car collision, driver absconding
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। घटना धरमजयगढ़-कापू मार्ग के चाल्हा मोड़ की है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर पैदल चल रही महिला को कुचल दिया। हादसे में दो युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में अमित किंडो और फकीर चंद नामक दो युवक शामिल हैं, जो सारंगढ़ क्षेत्र के रहने वाले थे। दोनों किसी काम के सिलसिले में बाइक से कापू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को कार ने टक्कर मारी। कार की चपेट में आई तीसरी मृतका ललिता मिंज (35 वर्ष) बताई जा रही हैं, जो सड़क किनारे पैदल जा रही थीं।
हादसे के तुरंत बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
सूचना मिलने पर कापू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
एक ही हादसे में तीन लोगों की मौत से इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।