ताजा खबर

दीपावली के अगले ही दिन सोने की कीमतों मे भारी गिरावट, एक ही बार मे इतने रुपए हुआ सस्ता, जानिए क्या है आज का गोल्ड रेट ....

By: आशीष कुमार
New Delhi
11/2/2024, 4:42:58 PM
image

Huge fall in the prices of gold on the very next day of Diwali it became cheaper by so many rupees in one go know what is today gold rate

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिल रहा है। इससे पहले नवरात्रों के दौरान मात्र दस दिन में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने का अनुमान जताया गया था, अब दीवाली पर 4.25 लाख करोड़ रुपये के सामान की खरीदारी की बात कही गई हैं।

बता दें कि, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के दावे के मुताबिक, भारतीय उत्पादों ने दीवाली पर जबरदस्त धूम मचाई है। इसे ग्राहकों का खूब समर्थन मिला है। अब 12 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले शादियों के सीजन पर व्यापारियों की निगाहें टिकी हैं। देश के लगभग हर कौने में दीवाली का पर्व बेहद उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया।

इसे भी पढ़े:- Gold Silver Price Today : दीपावली से पहले फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिए क्या हैं आज का ताज़ा भाव …

लोगों ने दीवाली की जमकर खरीदारी भी की। अयोध्या में श्री राम का मंदिर बनने के बाद देश में यह पहली दीपावली है, इसके चलते भी लोगों में अधिक उत्साह देखने को मिला। बड़े कारोबारियों के साथ साथ छोटा व्यापार करने वाले लोग जैसे कुम्हार, कारीगर एवं घरों में दीवाली का सामान बनाने वाले लोगों ने भी बड़े पैमाने पर अपने सामान की बिक्री की है। लोगों ने छोटे व्यापारियों को एक बड़ा बूस्ट प्रदान किया है। हर साल की भांति इस दीवाली पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत भारतीय सामान की खरीद में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

मिट्टी के दीये, भगवान की मूर्तियों, घर सजावट का सामान, वंदनवार, फूल-पत्तियां, फल एवं पूजा का सामान, बिजली की रंगबिरंगी लड़ियां, मिठाई एवं नमकीन, कपड़े, हैंडिक्राफ़्ट आइटम्स, उपहार की वस्तुओं, फुटवियर, मेकअप का सामान, कॉस्मेटिक्स और अन्य घरेलू उत्पादों की भारी मांग रही।

भारत में सोने चांदी की जमकर हुई खरीदारी

वहीं इस दिवाली सोने चांदी की भी खरीदारी जमकर हुई। बता दें कि, सार्राफा बाजार में अभी भी सोने चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आभूषण के दामों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अगर आप भी पाकिस्तान में रहते हैं और आप सोना चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

बता दें कि, महांगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को बड़ी राहत मिली है। यहां सोने चांदी के दामों में गिरावट आई है। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 2,500 रुपये घटकर 284,700 रुपये पर बिका, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 287,200 रुपये पर हुई थी। इसी तरह 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 2,144 रुपये घटकर 244,084 रुपये पर बिका, जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री कीमत 246,228 रुपये थी।

वहीं 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत भी 225,709 रुपये से घटकर 223,744 रुपये पर आ गई। प्रति तोला और दस ग्राम चांदी की कीमत भी 20 रुपये और 17.14 रुपये घटकर क्रमश: 3,430 रुपये और 2,940.67 रुपये पर बिकी। एसोसिएशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 25 डॉलर घटकर 2,777 डॉलर से 2,752 डॉलर हो गई।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media