

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Husband trapped in PUBG addiction and unemployment in Rewa, murders newlywed wife within 6 months of marriage
MADHYA PRADESH: रीवा के गुढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक नवविवाहिता, नेहा पटेल, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार और स्थानीय पुलिस के अनुसार, शादी के मात्र छह महीने बाद ही पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
परिजनों ने बताया कि घटना
परिजनों ने बताया कि घटना के दिन रात में आरोपी पति ने मैसेज किया कि “नेहा को मैंने मार दिया है, आकर शव ले जाओ।” परिवार जब ससुराल पहुँचा तो कमरे में नेहा का शव पड़ा मिला।
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी पति बेरोजगार था और उसे PUBG खेलने की लत थी। पुलिस के अनुसार, गेम खेलने से मना करने और घरेलू झगड़े इस हत्या की वजह बन सकते हैं। वहीं, मृतका के परिवार का आरोप है कि दहेज की मांग और घरेलू प्रताड़ना भी हत्या के कारणों में शामिल हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के मामले में FIR दर्ज कर ली है। आरोपी पति फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।
इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि केवल “गेमिंग लत” या “झगड़ा” ही कारण नहीं थे। यहां दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, बेरोजगारी और मानसिक तनाव जैसे कई सामाजिक कारण एक साथ जुड़े हुए हैं। ऐसे मामलों में अक्सर पीड़िता को समय रहते मदद नहीं मिल पाती, और डर या आर्थिक निर्भरता के कारण चुप्पी बनी रहती है।