

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Husband used to beat me after drinking alcohol crying mother in law who ran away with son in law told the whole story
बेटी की शादी से दस दिन पहले होने वाले दामाद को लेकर भागी सास ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दामाद के साथ पुलिस के शिकंजे में आई सास थाने में फूट-फूटकर रोने लगी। उसने रोते हुए कई चौंकाने वाली बातें पुलिस के सामने बताई हैं। यह भी बताया कि उसे क्यों दामाद के ही साथ भागने पर मजबूर होना पड़ा। सास ने यह भी कहा कि दामाद से प्यार करती हूं और उसी के साथ अब रहना है। जेवर और गहने लेकर भागने के आरोपों को भी झूठा करार दिया। इसके साथ ही दामाद ने बताया कि घर से भागने के बाद पिछले दस दिनों में दोनों कहां-कहां रहे और किस तरह से पुलिस से छिपते रहे। पुलिस ने दोनों को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि दामाद ने दावा किया कि वह खुद पुलिस थाने पहुंचे हैं।
बता दें कि, दस दिन पहले अलीगढ़ का मडराक इलाका अचानक देश भर में चर्चा का विषय बन गया था। अपनी ही बेटी की शादी से पहले उसकी मां होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी। होने वाले दामाद के साथ सास का फरार होना हर किसी को हैरान कर रहा था। टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के भागने के बाद खूब चर्चे होने लगे। होने वाले पति के साथ मां के भागने पर बेटी को भी इतना सदमा लगा कि उसकी तबीयत बिगड़ गई।
अलीगढ़ के मडराक इलाके के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी दादो के रहने वाले राहुल के साथ कुछ महीने पहले तय की थी। 16 अप्रैल को दोनों की शादी होने वाली थी। बेटी की शादी के लिए बंगलुरु में काम करने वाले पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये भी घर में रखे थे। इसी बीच शादी के दस दिन पहले 6 अप्रैल को सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई। घर में रखे जेवर और पैसे भी अपने साथ ले गई। परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। बुधवार को दोनों को पुलिस ने नेपाल बार्डर से पकड़ लिया और दादों थाने पर लेकर आई है।
पुलिस के हत्थे चढ़ते ही सास सपना फूट-फूटकर रोने लगी। उसने पुलिस को बताया कि आए दिन पति शराब पीकर घर में मारपीट करता था। उसने कहा कि बेटी शिवानी के होने वाले पति राहुल का घर पर फोन आता था तो वह भी कभी कभी बात करती थी। इसे लेकर पति और बेटी ताने मारते थे। उस पर आरोप लगाते थे। पति तो गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने को कहता था। इसी के बाद राहुल के साथ जाने का फैसला किया। सास ने पुलिस से यह भी अपील की है कि उसे मडराक थाने नहीं भेजा जाए। दादों थाने की पुलिस से उसे अपने परिवार से बचने के लिए मदद चाहिए।
सास सपना ने कहा कि पति मेरे ऊपर लांछन लगाता था। राहुल से भी उसने मेरा नाम जोड़ना शुरू कर दिया था। यहां तक कहता था कि मेरे राहुल से नाजायज रिश्ते हैं। यह बात जब मैंने राहुल को बताई तो उसने मेरे दर्द को समझा। मुझे भी अच्छा लगा कि राहुल मुझे समझता है। इसके बाद हम दोनों ने फैसला कर लिया कि अब साथ रहेंगे। कहा कि राहुल से प्यार करती हूं और अब उसी के साथ रहूंगी।