Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
IAF fighter jet crashes in Agra pilot safe after takeoff from Adampur in Haryana
आगरा। आगरा में वायुनसेना का विमान क्रैश हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगरा के पास एक MiG-29 फाइटर जेट क्रैश हुआ है। गनीमत यह रही कि इस प्लेन का पायलट क्रैश से पहले विमान से निकलने में सफल रहा। इस विमान ने आदमपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। यह रुटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा की तरफ उड़ान भर रहा था। डिफेंस के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि इस मामले में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के ऑर्डर दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायुसेना का यह विमान आगरा के कागारौल एरिया के गांव सोनिगा के पास खाली खेतों में गिरा। यहां विमान के गिरते ही आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो में विमान को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि प्लेन में पायलट समेत दो लोग सवार थे। दोनों ही सुरक्षित हैं। वहीं हादसे की सूचना पर सेना के आला अधिकारी, रक्षा अधिकारी और DM मौके पर पहुंच चुके हैं।
बता दें कि, MiG-29 रूस में निर्मित एक हाइटेक फाइटर जेट है। अमेरिका के सहयोगी देशों के संगठन नाटो में MiG-29 को 'फलक्रम' के नाम से जाना जाता है। भारत में इसे 'बाज़' कहा जाता है। इंडियन एयरफोर्स में इसे 1987 में ऑफिशियली कमीशंड किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रैश हुआ फाइटर जेट MiG-29 यूपीजी का अपग्रेडेड वर्जन था।
गौरतलब है कि, बीते दो महीने में यह दूसरा MiG-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है। इससे पहले सितंबर में रूटीन नाइट फ्लाइंग के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद ये क्रैश हो गया था। हालांकि, समय रहते इजेक्ट होकर पायलट ने अपनी जान बचा ली थी।