Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
IITian Baba Abhay Singh disappeared from Prayagraj Maha Kumbh the sadhus of the ashram told this reason
IIT baba at Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में सुर्खियां बटोरने वाले IITian बाबा की काफी चर्चा रही है। एक न्यूज़ चैनल को उनके द्वारा दिया गया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले IITian बाबा अभय सिंह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT मुंबई से की है। वहीं अब महाकुंभ से IITian बाबा अभय सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, अभय सिंह महाकुंभ से चले गए हैं।
बता दें कि, IITian बाबा अभय सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद प्रयागराज में उनके मां और पिता उनसे मिलने पहुंचे थे। लेकिन माता-पिता से मिलने के पहले ही वह आश्रम छोड़कर जा चुके थे। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जूना आखाड़े के आश्रम में मौजूद साधुओं ने बताया कि लगातार इंटरव्यू देते-देते अभय के दिमाग पर असर पड़ गया था और उन्होंने मीडिया से कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो नहीं कहनी चाहिए थी। उनकी मानसिक स्तिथि बिगड़ने के बाद उन्हें जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के पास भी ले जाया गया था। जहां आचार्य ने उन्हें आश्राम छोड़ने की सलाह दी थी। अभ सिंह की मानसिक स्थिति देखकर जूना अखाड़े ने फैसला लिया कि उन्हें आश्रम छोड़ देना चाहिए और इसी के बाद देर रात को अभय आश्रम से चले गए।