Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
IPS Amit Kumar returned to Chhattisgarh after deputation
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रशासनिक फेरबदल की हलचल तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आईपीएस अमित कुमार की छत्तीसगढ़ में वापसी हो गई है। वे 1998 बैच के आईपीएस है।
छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अमित कुमार 2011 में चार वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में गए थे। लेकिन वे करीब 12 साल तक प्रतिनियुक्ति पर रहे।
अब अमित कुमार छत्तीसगढ़ लौट गए हैं, उन्होंने पुलिस मुख्यालय में अपनी जॉइनिंग दे दी है। चर्चा है कि उन्हें पुलिस विभाग में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
बता दें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने से पहले अमित कुमार छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में एसपी के रूप में पदस्थ रहे।
अमित कुमार सीबीआई में डीआईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा वे सीबीआई में एसपी व संयुक्त निदेशक (पॉलिसी) भी रहे हैं।
खबर है कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही बड़ी संख्या में आईएएस व आईपीएस अफसरों का फेरबदल होने वाला है। कई जिलों के एसपी बदले जा सकते हैं।