

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

ISIS Kashmir's threat to Gautam Gambhir: I Kill You email creates stir
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, गंभीर को यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे थे—"I Kill You"।
गंभीर ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को सूचित किया, और इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह धमकी आतंकी संगठन ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है और उसके लोकेशन और सोर्स का पता लगाने की कोशिश जारी है।
गंभीर ने न सिर्फ खुद की, बल्कि अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
पहले भी मिली है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब गौतम गंभीर को धमकी मिली है। नवंबर 2021 में भी उन्हें इसी तरह का मेल मिला था, जब वे सांसद थे।
पहलगाम हमले की निंदा के बाद धमकी
ध्यान देने वाली बात यह है कि गौतम गंभीर ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा था, "जो इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत जवाब देगा।" इसी पोस्ट के बाद यह धमकी सामने आई है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला कर 26 निर्दोष नागरिकों की जान ले ली थी, जिनमें रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल थे। यह हमला पुलवामा (2019) के बाद सबसे भयावह माना जा रहा है।