

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Imran Khan and Bushra Bibi sentenced to 17 years in prison in Toshakhana case
International News: पाकिस्तान की विशेष अदालत ने तोशाखाना मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला एक महंगे बुलगारी आभूषण सेट से जुड़ा है, जिसे तोशाखाना नियमों का उल्लंघन करते हुए बेहद कम कीमत पर खरीदा गया था। आरोप है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए सरकारी तोशाखाना से प्राप्त कीमती उपहारों की जानकारी छिपाई और उन्हें नियमों के खिलाफ अपने पास रखा।
यह फैसला विशेष न्यायाधीश केंद्रीय शाहरुख अरजुमंद ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान सुनाया। इमरान खान फिलहाल इसी जेल में बंद हैं, जबकि बुशरा बीबी भी अदालत में मौजूद रहीं।
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि आरोप साबित होने के बाद सजा सुनाना आवश्यक है, ताकि सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों के लिए एक सख्त संदेश जाए। इसके साथ ही दोनों पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है।
फैसले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने फैसले को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है और इसे उच्च अदालत में चुनौती देने की बात कही है।
गौरतलब है कि तोशाखाना मामला पहले से ही पाकिस्तान की राजनीति में विवाद का बड़ा विषय रहा है और यह फैसला आने वाले समय में देश की राजनीतिक दिशा पर असर डाल सकता है।