

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP News: Online gaming addiction turns fatal, civil contractor commits suicide after losing Rs 30 lakh
भोपाल। राजधानी भोपाल में ऑनलाइन गेमिंग की लत का एक गंभीर और दुखद मामला सामने आया है। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के शारदा नगर निवासी 32 वर्षीय सिविल ठेकेदार शिवान गुप्ता ने कथित तौर पर ऑनलाइन गेम ‘एविएटर’ में करीब 30 लाख रुपये गंवाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सुसाइड नोट में भारी नुकसान और कर्ज का जिक्र
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शिवान गुप्ता ने ऑनलाइन गेम में हुए भारी नुकसान और उधार के पैसे का उल्लेख किया है। नोट में मानसिक तनाव और आर्थिक दबाव की बात भी सामने आई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठेकेदारी का काम ठीक, लेकिन गेमिंग की लत ने बिगाड़ी जिंदगी
पुलिस के मुताबिक शिवान गुप्ता पेशे से सिविल कॉन्ट्रैक्टर थे और मकान निर्माण के ठेके लेते थे। उनका कारोबार सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन कुछ समय पहले वे ऑनलाइन गेम ‘एविएटर’ के आदी हो गए। शुरुआत में उन्होंने अपने पैसों से खेला, लेकिन नुकसान बढ़ने पर दूसरों से उधार लेकर रकम लगानी शुरू कर दी। लगातार हार के कारण कर्ज बढ़ता गया और वे गहरे तनाव में चले गए।
परिवार को नहीं थी लत की जानकारी
परिजनों ने बताया कि करीब तीन महीने पहले तक सब कुछ सामान्य था। परिवार उनकी शादी के लिए लड़की तलाश रहा था और किसी को भी उनकी ऑनलाइन गेमिंग की लत का अंदाजा नहीं था। अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है।
साइबर पुलिस करेगी लेन-देन की जांच
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अब साइबर पुलिस की मदद से यह पता लगाया जाएगा कि शिवान गुप्ता किस प्लेटफॉर्म पर ‘एविएटर’ गेम खेल रहे थे और पैसों का लेन-देन किस तरह किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।