Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
In the first phase of counselling, 45 thousand applications for D.El.Ed and 25 thousand for B.Ed, crowd gathered on the path of education.
रायपुर। बी.एड. और डी.एल.एड. कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का पहला चरण शुरू हो गया है। इस साल बी.एड. की तुलना में डी.एल.एड. की मांग अधिक है। डी.एल.एड. की 6,600 सीटों के लिए 45,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि बी.एड. की 14,400 सीटों के लिए 25,000 से अधिक छात्रों ने अपने फॉर्म जमा किए हैं।
बता दें कि, पहले चरण में दावे और आपत्तियों के लिए प्रारंभिक सूची सोमवार 16 अगस्त को जारी की जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) इसके लिए अभी तैयारी कर रहा है। सूची को लेकर जो भी आपत्तियां आएंगी, उनके निराकरण के बाद 19 सितंबर को पहली प्रवेश सूची प्रकाशित की जाएगी।
इसके अनुसार ही संबंधित कॉलेजों में दाखिले होंगे। विशेषज्ञ बताते हैं कि, प्राथमिक शिक्षक भर्ती में बीएड को अमान्य किए जाने के कारण डीएलएड की मांग बढ़ी है। इस साल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी अधिक रही। इस बार परीक्षा में 2 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। इसी तरह बीएड प्रवेश परीक्षा में 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। पहले चरण की काउंसलिंग में डीएलएड के लिए आए आवेदनों की संख्या अधिक होने से संभावना है कि शुरुआती चरण में ही अधिकांश सीटें भर जाएंगी।
बी.एड. और डी.एल.एड. कार्यक्रमों के अलावा, बीए पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं। बीए.एड. और बी.एससी. बी.एड. के लिए काउंसलिंग अभी चल रही है। काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी, जिसमें प्रत्येक चरण में प्रवेश के लिए दो सूचियां जारी की जाएंगी। इसका मतलब है कि दो राउंड में कुल चार सूचियां प्रकाशित की जाएंगी। प्रारंभिक चरण के लिए पहली आवंटन सूची 19 सितंबर को जारी की जाएगी, और 24 सितंबर तक प्रवेश आयोजित किए जाएंगे। इस राउंड की दूसरी सूची 30 सितंबर को जारी की जाएगी। इसी तरह, दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए 10 अक्टूबर से पंजीकरण और विकल्प फॉर्म भरे जाएंगे। इस राउंड की पहली आवंटन सूची 21 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी, उसके बाद 4 नवंबर को दूसरी सूची प्रकाशित की जाएगी।