Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Income Tax Department raided the office and other places of Truecaller App in Gurugram
नई दिल्ली। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को हरियाणा के गुरूग्राम में Truecaller App के कार्यालय में छापा मारा है। टीम ऐप से जुड़े कई अन्य अन्य स्थानों पर भी गई थी। Truecaller एक स्वीडिश कंपनी है जोकि कॉलर आईडी और स्पैम ब्लॉकिंग ऐप के तौर पर जानी जाती है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग का छापा ऐप द्वारा ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के उल्लंघन के आरोप में की गई है। हालांकि, अभी कंपनी या विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
पिछले महीने ही ट्रूकॉलर ऐप ने देश में ट्रूकॉलर फ्रॉड इंश्योरेंस नाम से एक नया फीचर शुरू किया है, जिसका उद्देश्य धोखाधड़ी का शिकार होने की स्थिति में प्रीमियम ग्राहकों को अतिरिक्त सुरक्षा देना है। ट्रूकॉलर ने इस सेवा के लिए HDFC एर्गो के साथ साझेदारी की है। नया फीचर उन उपयोगकर्ताओं की मदद करेगा जो ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं। हालांकि, यह सुविधा केवल प्रीमियम ग्राहकों के लिए ही है।
ट्रूकॉलर स्वीडन की कंपनी है, जिसकी स्थापना स्टॉकहोम में नामी जर्रिन्घलम और एलन मामेडी ने 2009 में की थी। यह भारत में 2012 में शुरू हुआ था।
मौजूदा समय में भारत में 25 करोड़ लोग इस ऐप से जुड़े हुए हैं। ऐप की मदद से आप बिना किसी का नंबर सेव किए ही अपने मोबाइल पर कॉल करने वाले का नाम जान सकते हैं। इस ऐप में नंबर को स्पैम करने का भी विकल्प है।