

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

India-South Africa teams reached Raipur
रायपुर में 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे से पहले शहर में क्रिकेट fever चरम पर है। सोमवार शाम दोनों टीमें एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रांची से रायपुर पहुंचीं। एयरपोर्ट पर भारी संख्या में मौजूद फैंस ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।
भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन भी किया। रांची में मिली जीत के बाद भारत सीरीज़ में 1–0 की बढ़त बनाए हुए है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ी मंगलवार को स्टेडियम में अभ्यास करेंगे।
मैच से पहले टिकटों की बढ़ती मांग ने ब्लैक मार्केटिंग को भी बढ़ावा दिया। 30 नवंबर को सिविल लाइंस पुलिस ने ब्लैक टिकट बेचने के आरोप में दो युवकों, फाफाडीह निवासी ऋतिक मकीजा और देवव्रत मकीजा को हिरासत में लिया। दोनों ने गैर-कानूनी तरीके से टिकट खरीदकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचने की कोशिश की थी। पुलिस ने भारत माता चौक और आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।
सिटी के इंडोर स्टेडियम में सोमवार को ऑनलाइन खरीदे गए टिकटों का फिजिकल वितरण किया गया। इसके साथ ही स्टूडेंट क्वोटा के टिकट भी इसी दिन बेचे गए। सुबह 4 बजे से ही काउंटर के सामने लंबी कतारें लग गईं।
भीड़ बढ़ने के साथ ही छात्रों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कुछ लड़कियों ने बैरिकेड पार करने की कोशिश की, जिस पर उनकी पुलिस से बहस भी हुई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।