India's final warning to Pakistan: 'Vacate POK, otherwise…'
नई दिल्ली। भारत ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी जारी की है। देश ने पाकिस्तान को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को खाली करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। दरअसल, भारत ने जम्मू-कश्मीर के बारे में बेबुनियाद बयान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की आलोचना की और उसे पीओके पर अपने अवैध कब्जे को हटाने की सलाह दी।
बात दें कि, भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश पी ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि, "पाकिस्तान बार-बार हमारे जम्मू और कश्मीर के बारे में निराधार और अनावश्यक बयान देता है। ऐसी टिप्पणियां पाकिस्तान के झूठे दावों को मान्य नहीं कर सकती हैं और न ही वे आतंकवाद को बढ़ावा देने की उसकी नीति को सही ठहरा सकती हैं।"
भारत ने साफ तौर पर कहा है कि, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों पर अवैध कब्जा कर रखा है और उसे उस इलाके को छोड़ना ही होगा। हरीश ने पाकिस्तान को सलाह दी कि, वह अपनी संकीर्ण मानसिकता और विभाजनकारी नीतियों को छोड़कर शांति की राह पर आगे बढ़े। संयुक्त राष्ट्र में चल रही बैठक के दौरान भारत ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, अगर पाकिस्तान शांति चाहता है तो उसे पहले आतंकवाद और नफरत के प्रसार को खत्म करना होगा।
भारत ने पाकिस्तान के साथ सकारात्मक संबंधों की इच्छा भी जताई है। हालांकि, पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह पहले आतंकवाद को खत्म करे और शांति का माहौल बनाए, जिससे दोनों देशों के बीच बातचीत हो सके। अंत में, भारत ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह संयुक्त राष्ट्र जैसे मंचों पर तुच्छ राजनीति में शामिल होने से बचे। ध्यान पुराने विवादों को बढ़ाने के बजाय शांति पर चर्चा करने पर होना चाहिए।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media