ताजा खबर

रेलवे यात्री ध्यान दें; भारतीय रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल

By: DM
New Delhi
3/16/2025, 11:00:24 AM
image

Indian Railways canceled more than 100 trains

भारतीय रेलवे द्वारा मार्च माह में यात्रियों के लिए कई परेशानियाँ उत्पन्न की गई हैं। अलग-अलग कारणों से रेलवे को लगातार कई रूटों की ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों को झटका दिया है।

उत्तर रेलवे की ओर से 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक उन्नाव में गंगा रेल पुल की मरम्मत के कारण 42 दिन का मेगा ब्लॉक लगाया जाएगा। इस दौरान 100 से भी ज्यादा ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। 

यह मरम्मत कार्य रेलवे के यातायात संचालन में सुधार के लिए किया जा रहा है, लेकिन इस कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। अगर आप भी इस दौरान रेलवे द्वारा संचालित ट्रेनों से यात्रा करने का सोच रहे हैं, तो पहले अपनी ट्रेन की स्थिति और मार्ग का विवरण अवश्य चेक कर लें। 

ये रहीं पूरी लिस्ट 

ट्रेन नंबर 14123 प्रयागराज-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)

ट्रेन नंबर 14124 कानपुर-मानिकपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)

ट्रेन नंबर 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)

ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)

ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस (डाउन)

ट्रेन नंबर 22454 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप)

ट्रेन नंबर 51813/01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ पैसेंजर (डाउन)

ट्रेन नंबर 51814/01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर (अप)

ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर (अप)

ट्रेन नंबर 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर (डाउन)

ट्रेन नंबर 54153/04153 रायबरेली-कानपुर पैसेंजर (अप)

ट्रेन नंबर 54154/04154 कानपुर-रायबरेली पैसेंजर (डाउन)

ट्रेन नंबर 54325/04327 सीतापुर शहर-कानपुर पैसेंजर (अप)

ट्रेन नंबर 54326/04328 कानपुर-सीतापुर शहर पैसेंजर (डाउन)

ट्रेन नंबर 54335/04341 बालामऊ-कानपुर पैसेंजर (अप)

ट्रेन नंबर 54336/04342 कानपुर-बालामऊ पैसेंजर (डाउन)

ट्रेन नंबर 55345/05379 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर (अप)

ट्रेन नंबर 55346/05380 कासगंज-लखनऊ पैसेंजर (डाउन)

ट्रेन नंबर 64203/04213 लखनऊ-कानपुर मेमू (अप)

ट्रेन नंबर 64204/04214 कानपुर-लखनऊ मेमू (डाउन)

ट्रेन नंबर 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस (अप)

ट्रेन नंबर 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस (डाउन)

ट्रेन नंबर 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (अप)

ट्रेन नंबर 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस (डाउन)

ट्रेन नंबर 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस (अप)

ट्रेन नंबर 14102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (डाउन)

ट्रेन नंबर 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस (अप)

ट्रेन नंबर 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस (डाउन)

ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल (अप)

ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (अप)

ट्रेन नंबर 02563 बरौनी जंक्शन-नई दिल्ली क्लोन विशेष (अप)

ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन विशेष (अप)

ट्रेन नंबर 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन विशेष (डाउन)

ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष (डाउन) 

कुछ दिनों के लिए कैंसिल ट्रेनें

ट्रेन नंबर 00919 सूरत-झाझा पार्सल स्पेशल (डाउन) 17, 24, 31 मार्च और 7, 14 और 21 अप्रैल

ट्रेन नंबर 00920 झाझा-चंडीगढ़ पार्सल स्पेशल (अप) 19, 26 मार्च और 2, 9, 16 और 23 अप्रैल

ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल (डाउन) 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल

ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल

ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल (डाउन) 21, 28 मार्च और 4, 11, 18 और 25 अप्रैल

ट्रेन नंबर 09466 स्पेशल साबरमती एक्सप्रेस (अप) 24, 31 मार्च और 7, 14, 21 और 28 अप्रैल

ट्रेन नंबर 05305 छपरा-आनंद विहार स्पेशल (अप) 20, 24, 27, 31 मार्च और 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 अप्रैल

ट्रेन नंबर 05306 आनंद विहार-छपरा स्पेशल (डाउन) 22, 26, 29 मार्च और 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 अप्रैल

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media