ताजा खबर

CG NEWS: भूपेश के स्वागत में पहुंचे युवा कांग्रेस के नेताओं में जमकर मारपीट, आपस में भिड़े युवा कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ता

By: शुभम शेखर
Ambikapur
3/16/2025, 10:41:02 PM
image

Youth Congress leaders who came to welcome Bhupesh got into a fight

अंबिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में खड़े युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। गांधी चौक पर भूपेश बघेल के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। उनके काफिले के पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गया।

Girl in a jacket

भूपेश बघेल का काफिला यहां पहुंचने ही वाला था कि कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये और फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता एक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रहे हैं। उसके कुछ ही सेकंड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला वहां पहुंच जाता है। पूर्व सीएम के साथ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी बैठे थे।

हालांकि, विवाद कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच भूपेश बघेल की गाड़ी नहीं रुकी। गांधी चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए खड़े कार्यकर्ताओं की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 गौर्तलंबी , इस घटना को लेकर कांग्रेस या युवक कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया गया है कि मारपीट में कोई वर्तमान पदाधिकारी शामिल नहीं है।

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media