

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Innocent Rishi Yadav is the lone survivor of the Bilaspur train accident; his parents and grandmother tragically died, and he continues to be treated in hospital.
CG NEWS: बिलासपुर में लाल खदान के पास गतौरा में गेवरा रोड मेमू लोकल और मालगाड़ी के बीच हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में अकेले बचे मासूम की पहचान हो गई है। इस हादसे में मासूम के माता-पिता और नानी की मौत हो गई। मासूम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसके परिजन अस्पताल में मौजूद हैं।
सत्यसंवाद को समाचार सहयोगी ने रेलवे अस्पताल में मौजूद बालक के परिजन के हवाले से बताया कि यह बालक अपने माता-पिता और नानी के साथ नैला स्टेशन से गेवरा रोड मेमू लोकल में सवार हुआ था और सभी बिलासपुर जा रहे थे। हादसे में मां शीला यादव, पिता अर्जुन यादव और नानी मानवती यादव की दर्दनाक मौत हो गई।
रेलवे अस्पताल बिलासपुर में मां शीला यादव का शव रखा गया है, जबकि सिम्स अस्पताल में अर्जुन और मानवती यादव का शव रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मासूम का नाम ऋषि यादव बताया गया है। उसे रेलवे अस्पताल से रेफर कर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे द्वारा मासूम का उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।