Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Suresh Chandrakar and deepak baij
रायपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले ने पूरे प्रदेश को सहमा दिया है। वहीं अब इस पूरे मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। मुकेश हत्याकांड मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि आरोपी सुरेश चंद्राकर की नजदीकी कांग्रेस व उसके बड़े नेताओं से थी। बीजेपी ने कहा है कि मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं।
छत्तीसगढ़ भाजपा ने मुकेश हत्याकांड मामले में अपनी एक एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी ने पोस्ट कर कहा है कि, “कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!”
घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों... ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!!
बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगज़ाहिर है।
दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है। मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं। सरगना कौन? राहुल गांधी जवाब दो।
"कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!" घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों... ज़रा अपने गिरेबाँ पर झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!! बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का मुख्य आरोपी…
छत्तीसगढ़ में BJP का जंगलराज पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इसके बाद से सड़क बनवाने वाला ठेकेदार नाराज था. ठेकेदार ने मुकेश को बुलाया और उन्हें मारकर लाश को अपने घर की सैप्टिक टैंक में चुनवा दिया. BJP के जंगलराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है.…