

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Jabalpur: Armed miscreants created havoc, brutality captured in CCTV
जबलपुर। जबलपुर में शराब के अवैध कारोबारियों ने खौफ का तांडव मचाते हुए शहर को दहला दिया। नकाबपोश बदमाश लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से लैस होकर शराब ठेकेदार के दफ्तर में घुस गए और वहां जमकर उत्पात मचाया। कार्यालय को तहस-नहस कर देने के बाद उन्होंने ठेकेदार की कई गाड़ियों को भी निशाना बनाते हुए चकनाचूर कर डाला। यही नहीं, दहशत फैलाने की नीयत से इन बदमाशों ने कर्मचारियों पर भी हमला बोल दिया, उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह पूरी घटना क्षेत्र में अवैध शराब माफिया के बढ़ते दुस्साहस को उजागर करती है।
बरेला इलाके में अपराधियों ने खुलेआम उत्पात मचाया, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। वीडियो में करीब डेढ़ दर्जन युवक लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से लैस होकर तांडव करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले ढाबे के सामने अवैध शराब बेचने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी कार्रवाई से नाराज होकर इन युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब ठेकेदार के दफ्तर पर हमला बोल दिया। यह हमला न सिर्फ बदले की भावना का नतीजा था, बल्कि कानून व्यवस्था को खुली चुनौती भी।
चेहरे पर कपड़ा बांधकर पहचान छुपाए करीब 15 से 20 युवकों का एक झुंड अचानक ठेकेदार के कार्यालय पर कहर बनकर टूटा। पहले उन्होंने ऑफिस के बाहर खड़ी गाड़ियों पर हमला बोला और जमकर तोड़फोड़ मचाई। इसके बाद वे कार्यालय के अंदर घुस गए और वहां भी उत्पात मचाया। जब कर्मचारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। ताबड़तोड़ वार में कई कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल कर्मचारी की शिकायत के आधार पर थाना बरेला में एफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।