Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Jaijaipur MLA's hooliganism: Beaten up for installing AC in neighbour's house; snatched mobile and threatened, arrested
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को रविवार, 29 जून 2025 को चांपा थाना पुलिस ने पड़ोसी से मारपीट और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, यह मामला जमानती धाराओं के तहत होने के कारण उन्हें मुचलके पर तुरंत रिहा कर दिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने विधायक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इसे एक आपसी विवाद बताया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह विवाद 10 जून 2025 को शुरू हुआ था जब चांपा के शंकर नगर निवासी चंद्रशेखर राठौर ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। राठौर ने आरोप लगाया था कि, विधायक बालेश्वर साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरन अपने घर के एयर कंडीशनर (AC) का आउटर यूनिट लगवा दिया है। कई बार मौखिक अनुरोध के बावजूद यह यूनिट नहीं हटाया गया।
घटना के दिन, चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत राठौर, जो जांजगीर में ठेकेदारी का काम करते हैं, मौके पर मौजूद थे। उन्होंने विधायक साहू के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरों से एसी यूनिट हटाने को कहा। इसी बात पर विधायक बालेश्वर साहू मौके पर पहुंचे और कथित तौर पर चंद्रशेखर राठौर और उनके परिजनों से बहस करने लगे और गाली-गलौज की। जब हेमंत राठौर ने इस पूरे घटनाक्रम की मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की, तो विधायक ने कथित तौर पर उनका मोबाइल छीन लिया और रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी। विरोध करने पर विधायक ने हेमंत राठौर को 6-7 थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने इसे संज्ञेय अपराध मानते हुए विधायक के खिलाफ अपराध क्रमांक 248/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(4), 296, 351(2), और 115(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने के बाद 29 जून 2025 को विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया। चूंकि प्रकरण जमानतीय था, उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने इस गिरफ्तारी की सूचना छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, रायपुर को भी औपचारिक रूप से भेज दी है।
चांपा पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि, यह विवाद राजनैतिक नहीं, बल्कि एक आपसी विवाद था। जानकारी के अनुसार, दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर विधायक बालेश्वर साहू के साथ-साथ दूसरे पक्ष के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि, शिकायतकर्ता के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे थे और एसी आउटर यूनिट को खुद हटवाने लगे थे, जिसके बाद विधायक भी मौके पर पहुंच गए और विवाद बढ़ गया। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।