

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Jharkhand: 9 people killed, over 80 injured as wedding party bus overturns
लातेहार (झारखंड): झारखंड के लातेहार जिले में रविवार (18 जनवरी) को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारातियों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा महुआडांड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओरसा बंगलाधारा घाटी में हुआ।
पुलिस के अनुसार, बस में बड़ी संख्या में बाराती सवार थे और वह घाटी के घुमावदार रास्ते से गुजर रही थी। इसी दौरान अचानक चालक का नियंत्रण बस से हट गया और बस गहरी खाई की ओर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत महुआडांड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और घाटी में तीखा मोड़ हादसे की वजह माने जा रहे हैं। हालांकि, पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इस हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया गया है।