

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Kabaddi player Rana Balachauria shot dead, Moosewala's connection revealed
नई दिल्ली। पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना इलाके में सोमवार को एक प्राइवेट कबड्डी टूर्नामेंट उस वक्त खून-खराबे में तब्दील हो गया, जब मोटरसाइकिल पर आए 2–3 अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में मशहूर कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट प्रमोटर राणा बलाचौरिया को चेहरे और शरीर के ऊपरी हिस्से में 4 से 5 गोलियां लगीं। उन्हें गंभीर हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मोहाली के पुलिस अधीक्षक हरमनदीप हंस के अनुसार, हमलावर सेल्फी खिंचवाने के बहाने खिलाड़ियों के पास पहुंचे थे। जैसे ही राणा बलाचौरिया रुके, आरोपियों ने बेहद करीब से गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि फायरिंग नजदीक से की गई थी, जिससे चोटें घातक साबित हुईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुरुआत में लोगों को लगा कि पटाखे फोड़े जा रहे हैं, लेकिन कुछ ही सेकंड में अफरा-तफरी मच गई। दहशत फैलाने के लिए हमलावरों ने हवा में भी गोलियां चलाईं। घटना के समय टूर्नामेंट में भारी भीड़ मौजूद थी, क्योंकि शाम के मैचों के दौरान इनाम वितरण के लिए एक मशहूर पंजाबी सिंगर के आने की भी उम्मीद थी।
वारदात के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस गैंगस्टर लिंक की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। इस बीच, बंबीहा गैंग के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें सोहाना में राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया है। पोस्ट में इस हत्या को दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला बताया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस पोस्ट या किसी गैंग की संलिप्तता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पंजाबी में लिखे सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है...
सभी को सत श्री अकाल, आज मोहाली सोहाना साहिब कबड्डी कप में राणा बलचौरिया की हत्या कर दी गई। मैं डोनी बाल शगनप्रीत, मोहब्बत रंधावा, अमर खेवा प्रभदासुवाल और कौशल चौधरी इस मर्डर की जिम्मेदारी लेते हैं। यह आदमी जग्गू खोटी और लॉरेंस बिश्नोई के साथ हमारे खिलाफ काम करता था। इसने सिद्धू मूसेवाला के कातिल को पनाह दी और खुद आदमियों का ध्यान रखा। आज हमने राणा को मारकर अपने भाई मूसेवाला का बदला ले लिया। यह काम हमारे मक्खन अमृतसर और डिफॉल्टर करण ने किया था। आज से मेरी सभी प्लेयर्स और उनके पेरेंट्स से रिक्वेस्ट है कि कोई भी जग्गू खोटी और हैरी टॉट की टीम में न खेले और नतीजा वही होगा। हमें कबड्डी से कोई एलर्जी नहीं है। हम बस खोटी और हैरी टॉट की कबड्डी में कोई दखल नहीं चाहते, इंतजार करो और देखो।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना के लिए ‘आप’ सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पब्लिक इवेंट के दौरान गोलीबारी होना पंजाब में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह फेल होने का सबूत है और अपराधियों के हौसले बेहद बुलंद हो चुके हैं।