

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Reliance Jio launches 'Happy New Year 2026' offers, offering a great experience of 5G, OTT and AI
नई दिल्ली। नए साल 2026 के मौके पर रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर 2026’ ऑफर्स की घोषणा की है। इन नए प्लान्स के जरिए कंपनी ने एक बार फिर किफायती दरों पर उन्नत डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। लंबी वैधता, अनलिमिटेड 5G डेटा, प्रीमियम ओटीटी कंटेंट और एआई आधारित सेवाओं के साथ ये ऑफर्स देशभर के करोड़ों यूज़र्स को बेहतर कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट अनुभव देने के उद्देश्य से पेश किए गए हैं।
जियो का कहना है कि इन ऑफर्स के माध्यम से कनेक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक साथ जोड़ते हुए एक मजबूत डिजिटल इकोसिस्टम तैयार किया गया है। कंपनी आने वाले समय में भी विश्वस्तरीय डिजिटल सेवाएं किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी।
₹3599 का हीरो एनुअल रिचार्ज: पूरे साल बेफिक्र कनेक्टिविटी
‘हैप्पी न्यू ईयर 2026’ ऑफर्स के तहत जियो ने ₹3599 का हीरो एनुअल रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड 5G डेटा, प्रतिदिन 2.5 GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही ग्राहकों को गूगल जेमिनी Pro Plan का 18 महीने का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹35,100 बताई जा रही है।
₹500 का सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान: ओटीटी और डेटा का शानदार कॉम्बो
जियो का ₹500 सुपर सेलिब्रेशन मंथली प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड 5G, प्रतिदिन 2 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें यूट्यूब प्रीमियम, जियो हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम वीडियो (मोबाइल एडिशन), सोनी लिव, ज़ी5 समेत 15 से अधिक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस शामिल है। इस प्लान के साथ भी गूगल जेमिनी का 18 महीने का Pro Plan उपलब्ध कराया जा रहा है।
₹103 फ्लेक्सी पैक: पसंद के अनुसार चुनने की आज़ादी
कम कीमत में ज्यादा विकल्प देने की रणनीति के तहत जियो ने ₹103 का फ्लेक्सी पैक भी पेश किया है। इस पैक में 28 दिनों के लिए 5 GB डेटा के साथ हिंदी, इंटरनेशनल या रीजनल एंटरटेनमेंट पैक में से किसी एक को चुनने की सुविधा दी गई है। ग्राहक अपनी भाषा और रुचि के अनुसार ओटीटी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।